A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

रात्रि में खड़ी ट्रेलर से डीजल चोरी करने एवं रास्ता रोककर लुटपाट करने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जिला ब्यूरो चीफ सुखदेव आजाद
जिला जांजगीर चांपा
09.06.25 को थाना बलौदा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.06.2025 को अपने मोटर सायकल स्पेलेण्डर क्रमांक CG 11 AD 6026 में सवार होकर ग्राम जर्वे से नैला रहा था कि रास्ते में ग्राम जर्वे पाली डेम के पास मेन रोड में चिनु पटेल, रवि बरेठ और राजेश पटेल तीनों निवासी औराईकला मेन रोड में खडे थे जो प्रार्थी का रास्ता रोककर अश्लील गाली देते हुए जान से मारने के धमकी देकर हाथ मुक्का बेल्ट एवं डंडा से मारपीट किये और प्रार्थी के जेब में रखे 10000 रू गला में पहना हुआ चांदी का चैन एवं रियलमी का मोबाईल जुमला कीमती 35000/रु को लुट लिया और मोटर सायकल को तीनों डंडा में पीट-पीट कर क्षतिग्रस्त कर दिया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 239/25 धारा 309(6),126(2), 324(2) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया है।

डीजल चोरी की प्रकरण विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.06.2025 को ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीएन 6615 जो कन्हाईबंद जा रहा था कि ग्राम जर्वे पाली डेम के पास पहुंचा था कि नींद लगने के कारण अपने वाहन को रोड किनारे खडी गाडी में चालक आराम कर रहा था, तभी आरोपियों द्वारा दो मोटर सायकल में आकर डीजल टंकी को तोडकर तीन अलग अलग जरीकेन में 50-50 लीटर डीजल चोरी कर भर लिये थे सी चिल्लाते हुये उतरा तो तीनों अपने मोटर सायकल से डीजल को लेकर भाग गये प्रार्थी की जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 240/25 धारा 303(2),3(5) भा.न्या.सं. कायम कर विवेचना में लिया गया है।

दोनों प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में विवेचना दौरान बलौदा पुलिस द्वारा आरोपी सुरेन्द्र उर्फ चिनु पटेल ग्राम औराईकला का पता तलाश कर तलब कर घटना के संबंध मेें पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिसने अपने मेमोरेण्डम कथन में दिनांक घटना को अपने दोस्त राजेश पटेल, रवि बरेठ के साथ मिलकर राखड डेम के पास प्रार्थी से मारपीट कर जेब में रखे 10000/रू एक रियलमी कंपनी का मोबाईल गले में पहने चांदी के चैन को लुट करना बताया जिसके मेमोरण्डम कथन के आधार पर राजेश कश्यप, रवि बरेठ के घर दबिश देकर घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लिया गया जिसे लुट किये गये मसरूका को पृथक पृथक आरोपीयों के कब्जे से बरामद किया गया है, इसी प्रकार आरोपियों द्वारा डीजल चोरी के प्रकरण में शामिल होने पाया गया।

         आरोपी

01 सुरेन्द्र पटेल उर्फ चिनु पिता बेदराम पटेल उम्र 25 वर्ष, 02 रविशंकर बरेठ पिता जय करन बरेठ उम्र 18 वर्ष, राजेश पटेल पिता राम दुलारी पटेल उम्र 21 वर्ष साकिनान औराईकला चैकी नैला द्वारा लुट प्रकरण एवं डीजल चोरी के प्रकरण में जूर्म करना स्वीकार करने एवं आरोपीयों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आज दिनांक 09.06.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय् न्यायालय पेश किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बलौदा, सउनि प्रतिभा राठौर, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, प्र0आर0 मुकेश यादव, आर0 हेमंत साहु, श्याम राठौर, प्रहलाद निर्मलकर, रूपेश डहरिया, लखेश विश्वकर्मा, युवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!