
खलारी प्रखण्ड में निकला मुहर्रम का मातमी जुलूस अखाड़े निशान के साथ हुए शामिल, उस्तादों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। खलारी में रविवार को मुहर्रम का मातमी जुलूस निकाला गया। इंसाफ की जंग में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन साहेब एवं उनके समर्थकों की याद में निकाले गए जुलूस में क्षेत्र के कई अखाड़ों के लोग अपने-अपने निशान के साथ खलारी बैंक चौक पर एकत्रित हुए। इससे पूर्व विभिन्न इमामबाड़ा में सभी अखाड़ों के लोगों ने फातिया पढ़ा एवं अमन चैन की दुआ मांगी और फिर अखाड़ों के लोगों ने जुलूस लेकर याहुसैन का नारा लगाते हुए गाजे-बाजे के साथ बैंक चौक पहुंचे। अखाड़े की टीमें सेन्ट्रल मुहर्रम कमेटी द्वारा आयोजित शस्त्र एवं लाठी खेल प्रतियोगिता में भाग लिए। प्रतियोगिता का उद्घाटन खलारी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो तथा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इरशाद अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अखाड़ा में अतिथियों ने लाठी भांजकर खेल की शुरुआत की। इससे पूर्व बैच एवं पगड़ी पहना कर अतिथियों को सम्मान दिया गया। विभिन्न अखाड़े के खिलाड़ियों ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया। जेहलीटांड़ से आया ताजिया लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। लोगों ने ताजिया पर सिरनी फातिया कराया। ताजिया बनाने वाले सुल्तान अंसारी हमेशा से ताजिया बनाते आए हैं जिसे बनाने में बहुत समय लग जाता है।सेन्ट्रल मोहर्रम कमिटी द्वारा सभी प्रतिभागी टीम को छोटा-बड़ा डेग देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में जामा मस्जिद खलारी, जी टाइप, हुटाप, जेहलीटांड़, न्यू बस्ती (भूतनगर), इस्लाम नगर बाजारटांड़,छापर टोला, आजाद नगर बाजारटांड़ आदि की टीमों ने भाग लिया। इन अखाड़ों के खलीफा रहे शाहनवाज आलम, परवेज आलम, मुमताज अंसारी, सुल्तान अंसारी, इस्माइल अंसारी असलम अंसारी , नासिर खान, जाहिद अंसारी इन लोगों के खिलाड़ियों ने एक से बढ़ कर एक खेल दिखाई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता साबिर अंसारी तथा संचालन इम्तियाज अंसारी ने किया। इस अवसर पर सेन्ट्रल मोहर्रम कमिटी के संरक्षण अब्दुल्लाह अंसारी, इसराइल अंसारी, डॉक्टर इरशाद अंसारी एमडी बशीर अंसारी भी उपस्थित रहे। साथ ही कमिटी के अध्यक्ष साबिर अंसारी , उपाध्यक्ष सलामत अंसारी, महासचिव राजा खान, सचिव इम्तियाज अंसारी एवं कमिटी के मेम्बर असलम अली, तजमुल अंसारी, बाबू खान, इकबाल खान, खालिद अंसारी, जावेद अंसारी, नसीम अंसारी, आशिक अंसारी, मोहम्मद परवेज, शहनवाज मुन्ना जफरुद्दीन अंसारी आदि लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे।