
संताल परगना दुमका स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 3604 में इग्नू की जून सत्रांत परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। गुरुवार को प्रथम पाली में परीक्षा का निरीक्षण इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय देवघर से नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ प्रोमोदिनी हांस्दाक ने किया। केन्द्रधीक्षक प्रो पूनम बिंझा ने बताया की प्रथम पाली में 16 विषयों की परीक्षा हुई, जिसमें कुल 218 परीक्षार्थियों में से 187 उपस्थित हुए और 31 अनुपस्थित हुए। द्वितीय पाली में कुल 106 परीक्षार्थियों में से 97 उपस्थित हुए और 10 अनुपस्थित थे। प्रो पूनम ने बताया की इग्नू में सत्र जुलाई 2025 के लिए बीए, बीएससी और बीकॉम बीसीए, एमए, एमएससी, एमकॉम, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सों में नामांकन जारी है। उन्होंने बताया कि इच्छुक शिक्षार्थी इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 15 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन नामांकन करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इग्नू अध्ययन केंद्र 3604 से संपर्क कर सकते हैं।