A2Z सभी खबर सभी जिले की

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015डियूतीय अपील के तहत जिला पदाधिकारी, गया शशांक शुभनकर द्वारा कुल 25मामलो की सुनबाई की गईं,जिसमे कुछ मामलो का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया

गया, 28 जुलाई 2025, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत ज़िला पदाधिकारी, गया श्री शशांक शुभंकर द्वारा कुल 25 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।

   अजय कुमार, ग्राम- जमालपुर, परैया के द्वारा सीलिंग की संख्या 200/63 1973-74 में रिकॉर्ड  का नकल भूमि सुधार, कार्यालय के द्वारा नहीं देने के संबंध में दायर किया गया था। सुनवाई के क्रम में जिला पदाधिकारी  ने अपर समाहर्ता, गया और जिला अभिलेखागार द्वारा जाँच कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने हेतु निर्देश दिया गया है।

    नितेश कुमार एवं सुषमा कुमारी, सत्संग नगर, शेरघाटी के द्वारा मिल को बन्द और चालू करने के संबंध में वाद किया गया था। सुनवाई के क्रम में उद्योग विस्तार पदाधिकारी को मिल का भौतिक जांच कर अगले सुनवाई में उपस्थित रहने हेतु निर्देश दिया गया है।

    रंजीत कुमार, ग्राम -अबगिला, बुनियादगंज, मानपुर के द्वारा मानपुर प्रखंड के सरकारी स्कूल में लकड़ी पर खाना बनाकर एलपी जी की राशि में अनियमिता बरतने के संबंध में वाद दायर किया गया है । सुनवाई के क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, गया के द्वारा स्वयं जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!