
*✍️m-आगरा- कोली गर्जना महासंघ, आज दिनांक, 15-8-2025 कोली गर्जना महासंघ के तहत एक आयोजन किया गया आऔ हम सब दीये जलाये,आजादी का जश्न बनाये*
*वीरांगना झलकारी बाई चौक पर कोली गर्जना महासंघ के पदाधिकारि एवं कार्यकर्ता 79 वा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कोली समाज के लोग बडी़ संख्या में उपस्थित हुए,*
*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रमुख संस्थापक सदस्य कैलाश महौर, शकर लाल महौर, ने 1857 की अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा पर माला अर्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैलाश महौर ने कहा देश की आज़ादी में कोली समाज का योगदान कम नहीं है, 1857 की क्रांति में शहीद वीरांगना झलकारी बाई एवंम तानाजीराव मालूसरे के जैसे वीर सपूतों ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, इस मोके पर कोली गर्जना महासंघ के युवा कार्यकर्ताओं ने भारत माता का मानचित्र बनाकर दीप जलाये*
*, 551, दीप जलाकर शहीदों को नमन किया, जय भारत माता की, कार्यक्रम में उपस्थित शंकर लाल महौर चुने वाले, एडवोकेट अभिषेक कोटिया, भानू प्रसाद कोली, एडवोकेट गोविन्द कुमार कोटिया, रवि महौर, हरी ओम महौर अंकित महौर, नीरज महौर, विश्वणु महौर, प्रदीप महौर आदि रहे,*
आगरा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट, ✍️🎤
वन्दे भारत लाइव टीवी न्युज,