
– गोविंदपुर सीओ को दिया एफआईआर करने का निर्देश
– 66 दलील और 38 दाखिल खारिज रद्द करने का आदेश
– भेलाटांड़ मौजा में खाता नंबर बदलकर सरकारी जमीन का किया था फर्जीवाड़ा
#धनबाद(DHANBAD) जमीन की हेराफेरी करने वाले के खिलाफ धनबाद उपायुक्त Aditya Ranjan, IAS ने बड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. भेलाटांड़ मौजा में खाता बदल कर सरकारी जमीन की हेराफेरी करने के मामले में डीसी ने गोविंदपुर अंचल अधिकारी को तत्काल एफआईआर करने का निर्देश दिया है.
यह कार्रवाई धनबाद में जमीन की हेराफेरी करने वालों के खिलाफ बड़ा कदम है. डीसी ने कहा कि सरकारी जमीन का गैर इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
भेलाटांड़ मौजा में 4.10 एकड़ सरकारी जमीन के फर्जीवाड़े के मामले में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की शिकायत के बाद डीसी के आदेश पर शुरू हुई जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है.
भेलाटांड़ मौजा के गैर-आबाद खाता संख्या 271, प्लॉट संख्या 220 को फर्जी तरीके से खाता संख्या 273, प्लॉट संख्या 220 में परिवर्तित कर किए गए घोटाले के खिलाफ तत्काल और सख्त कदम उठाने का