A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

दो दिन से लापता युवक का धनकोली के जंगल मे मिला अधजला शव

  1. नावां सिटी। कुचामन क्षेत्र के चावण्डिया ग्राम निवासी कन्हैया लाल पारीक जो कि दो दिन से लापता हो गया था जो दो दिन बाद मौलासर के धनकोली ग्राम में  मृत पाया गया । दो दिन पुराना शव मिलने से आसपास में सनसनी फैल गई । मृतक का शव 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतक की पहचान चावंडिया गांव निवासी कन्हैयालाल पारीक के रूप में की गई है। परिजनों का आरोप है कि कन्हैयालाल की हत्या की गई है और फिर उसके शव को फेंक दिया गया। घटना को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया और आज समाज के लोग कुचामन चिकित्सालय के बाहर धरने पर बैठ गए।  जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं किए जाते, तब तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़ गए लोग,,,
    आपको बता दें कि धनकोली गांव से 2 किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में कल कन्हैयालाल पारीक का शव मिला था। कन्हैयालाल दो-तीन दिन पहले राजपुरा के किसी पेट्रोल पंप पर किसी काम के लिए निकला था, इसके बाद से वह घर नहीं लौटा। कल उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कुचामन के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। इस घटना के बाद आज ब्राह्मण समाज के लोग चिकित्सालय के बाहर एकत्रित हो गए और धरने पर बैठ गए। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। समाज के लोगों की मांग है कि कन्हैयालाल के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। साथ ही उसके परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। मामले को लेकर सर्व समाज द्वारा संघर्ष समिति का गठन किया गया और कई बार की समझाइश वार्ता के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया,,, समझाइस वार्ता में चितावा थानाधिकारी महेंद्र चारण को चितावा से कार्यमुक्त किया गया,परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए 50 लाख का जिला कलेक्टर द्वारा सीएम को प्रस्ताव भेजा गया,,3 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी कर खुलासा करने पर सहमति बनी,,, साथ ही संघर्स समिति ने ऐलान किया कि अगर 3 दिन में आरोपियों को नही पकड़ा गया तो सर्व समाज उग्र आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगा। इस दौरान एडिशनल एसपी ताराचन्द चौधरी, डिप्टी एसपी अरविंद विश्नोई, कुचामन सीआई सुरेश चौधरी, चितावा थानाधिकारी महेन्द्र कुमार ,तहसीलदार महेन्द्र मुण्ड भी राजकीय हॉस्पिटल पहुंचे और समाज के लोगों से समझाइश का प्रयास किया।

Back to top button
error: Content is protected !!