
हम सभी को ज्ञात है कि समाज मे समय समय पर समाज सुधारक का जन्म होता रहा है।
उसी में एक हमारे बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी भी है जिन्हें संविधान निर्माताआ के नाम से भी जाना जाता है । जिनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था ।
उन्ही की जयंती को आज गौरा सिंह पुर में उनकी प्रतिमा स्थल पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें ग्राम प्रधान श्री रमेश कुमार ,पूर्व प्रधान श्री मोहनलाल , संजय , जयनारायण, तथा अन्य लोगो उपस्थित रहे।