A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थान

पाली में मनाई बाबा साहेब की जयंती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान निर्माता को किया याद, 112 युवाओं ने किया ब्लड डोनेट।

पाली में मनाई बाबा साहेब की जयंती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान निर्माता को किया याद, 112 युवाओं ने किया ब्लड डोनेट।। पाली शहर सहित जिले भर में रविवार को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।शहर के अम्बेडकर सर्किल पर सुबह विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग जनप्रतिनिधि पहुंचे और बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया जिले में कई जगह रैली निकालना संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पुर्व सभापति महेंद्र बोहरा, अखिल भारतीय रेगर समाज रोहट मंडल अध्यक्ष शंकरलाल फुलवारिया, पारसमल मौर्य, अमित बालोटिया, हंसराज सोनेरीवाल, गोविन्द तुनगरिया, सहित कई जने मौजूद रहे। हाउसिंग बोर्ड पर डॉ अम्बेडकर प्रगतिशील युवा संस्थान राजस्थान पाली जिला स्तरीय एससी एसटी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अतिथिगण डॉक्टर शिव चरण मीणा, कंचन पवांर,डगरा राम पवांर, बीआर सोलंकी ,कन्हैया लाल परिहार ,सुनीता जुनवाल, प्रभु दयाल, नेमाराम बारोलिया, मैना बारोलिया, मुन्नालाल मेंशन को गोल्ड मेडल व श्रीमती जयश्री को सिल्वर मेडल से नवाजा गया। वह शिविर में 112 युवाओं ने किया रक्तदान डॉक्टर अंबेडकर नर्सिंग वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जिला शाखा पाली के बेनर तले बांगड़ अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया शिविर में सर्वप्रथम बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए समिति के जिला अध्यक्ष दिलीप भाटी ने बताया कि बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष में पाली जिले के नर्सेज वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों सहित अन्य रक्तदाताओं ने शिविर में रक्तदान किया इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को समिति के द्वारा सम्मान किया गया और मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर पी सी व्यास ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस दौरान सचिव धर्मेश बागोरिया कोषाध्यक्ष  हेमलता कटारिया प्रवक्ता किशोर कुमार चौहान डॉक्टर शिवशरण मीणा डॉक्टर प्रवीण गर्ग राकेश पंवार डॉ सुशील बाकोलिया, मनीष तिलक, पारसमल मौर्य, गोबर राम, गायत्री रावल,डॉ हीरालाल, जीएनएम ट्रेंनिंग सेंटर के विद्यार्थियों का सहयोग रहा

oppo_1024
oppo_1024
oppo_1024
oppo_1024
oppo_1024
oppo_1024

oppo_1024
oppo_1024
oppo_1024
Back to top button
error: Content is protected !!