
पूरनपुर मे नई ट्रेन का पूरनपुर मे स्टॉप न होने पर, नगरपालिका के सदस्यो ने मिलकर स्टेशन मास्टर को दिया ज्ञापन
पूरनपुर।दिल्ली से मैलानी जंक्शन के लिए दिनांक 23.05.2025 से एवं मैलानी से दिल्ली के लिए दिनांक 24.05.2025 से जो 16 फेरो के लिए चलाई जा रही एक समर स्पेशल ट्रेन नंबर 04049/04050 का पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर स्टाप न होने के कारण क्षेत्र के लोगों में बहुत ही रोष आकोश व्याप्त है।पूरनपुर क्षेत्र से जनता, कामगारों एवं व्यापारियों को प्रतिदिन भारी संख्या में दिल्ली आना जाना होता है।
पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का स्टाप न होने के कारण इस बड़े क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे को राजस्व की भी क्षति होगी ।दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन का पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर स्टाप होने पर क्षेत्र के लोगों को भारतीय रेल का लाभ मिल सकेगा।ज्ञापन देने बालो मे सभासद मो हनीफ,तौफीक अहमद कादरी,नदीम,साजिद,इशाक,मो शारिक,इमरान,जाकिर , विनीत यादव,जावेद व अन्य लोग मौज़ूद रहे।