A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेइन्दौरकृषिखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्यदेशमध्यप्रदेश

कंट्रोल के सफेद चावल का काला धंधा ….. चंदन नगर का सत्तार अब्दुल

कंट्रोल से मिलने वाले चावल और गेहूं की कालाबाजारी का सरताज हे सत्तार अब्दुल

इंदौर शहर के चंदन नगर इलाके में कंट्रोल से मिलने वाले पीडीएस के चावल और गेहूं की कालाबाजारी करने वाला सत्तार अब्दुल शहर में खुलेआम कंट्रोल से मिलने वाले पीडीएस के चावल और गेहूं का धंधा कर रहा हे।।

यह हे  :- सत्तार अब्दुल

उसने उसके बेटे को चंदन नगर के ही एक कंट्रोल पर काम करने बैठा रखा हे जहां से वो पीडीएस के चावल और गेहूं को अपने घर तक पहुंचाता हे।। सूत्रों से पता चला हे कि सत्तार चंदन नगर के ही 2 और कंट्रोल से भी चावल और गेहूं एक्टिवा और अन्य गाड़ियों से लेकर अपने घर के पास में एक गोदाम पर इकठ्ठा करता हे और वहां से अन्य जगहों पर बेचता हे।। सूत्र बताते हे कि सत्तार को कंट्रोल से मिलने वाले चावल और गेहूं का माल उठाने में उसके ही घर के 5 लोग और भी मदद करते हे और सरकारी कंट्रोल एवं घर घर जाकर चावल और गेहूं उठाते हे ।। सत्तार चंदन नगर में एकतरफा काम करता हे और बोलता हे उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता सूत्रों से पता चला हे कि सत्तार को किसी प्रकार का काला बाजारी करने का कोई खौफ नहीं हे ।। वह क्षेत्र में रहने वाले कुछ गुंडों बदमाशों के दम पर यह बाते करता हे ।। फिलहाल में यह सत्तार अभी तक इंदौर में 50 से अधिक कार्यवाही करने वाले खाद्य विभाग , MIC सदस्य और इस मामले लिप्त लोगों के लिए काल बने “मनीष शर्मा” (मामा) और पुलिस की निगाहों से ओझल होकर इस काम को अंजाम दे रहा हे पर जल्द ही हम इस मामले में और भी बड़े खुलासे करेंगे और पुलिस , खाद्य विभाग से उम्मीद करेंगे कि सरकार को टैक्स चुकाने वाली भोली भाली जनता का पैसा ऐसे कालाबाजारी करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि सत्तार जैसे लोगों के हौसले बुलंद होने से पहले ही पस्त होजाए।।

Back to top button
error: Content is protected !!