A2Z सभी खबर सभी जिले कीFinanceInsuranceTechnologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकृषि

पीलीभीत ब्रेकिंग न्यूज

जिले में आबकारी की छापामारी

पीलीभीत एंव पुलिस अधिक्षक महोदय पीलीभीत के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी महोदय पीलीभीत के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक अशूतोष कुमार तिवारी आबकारी निरीक्षक मनीष कुमार व सी एल यादव प्रधान आबकारी सिपाही देवदत यादव प्रधान आबकारी सिपाही फतेहसिंह प्रधान आबकारी सिपाही शरदविनोदा प्रधान आबकारी सिपाही सुबोधकुमार आबकारी सिपाही बीरेन्द्र कुमार यादव आबकारी सिपाही महेशकुमार यादव थाना न्यूरिया पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के कई गांवों मे शराब की छापेमारी कि गयी जिनके नाम सेम पुर कलिया शिवपुरिया महोब बनकटी विथरा तुरकपुरबडवाड मे शरादा की छापेमारी की गयी जिनके पास से लगभग 50लीटर शराब बरामद किया गया जिसमे तीन लोगो के खिलाफ आबकारी अधिनियम मे मुकदमा कायम करके जेल भेजा गया है। जिनके नाम हरिवंश सिंह पुत्र बाबूराम निवासी शिवपुरिया थाना न्यूरिया पीलीभीत मीनादेबी पत्नी रत्न लाल निवासी शिवपुरिया थाना न्यूरिया पीलीभीत खडकसेन पुत्र बखबूराम निवासी सेमपुर थाना न्यूरिया पीलीभीत को जैल भेजा गया है

 संवादाता बलदेव संधू पीलीभीत

Back to top button
error: Content is protected !!