सचिन पायलट आज उज्जैन मंदसौर में रोड शो के बाद देवास में राजेंद्र मालवीय के नेतृत्व में चुनावी सभा में शामिल होंगे साथ ही सोनकच्छ विधानसभा के बालोंन में सभा को संबोधित करेंगे
रिपोर्टर महेश मालवीय
आज राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट 25अप्रैल को मध्यप्रदेश आएंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में यह उनका पहला एमपी दौरा होगा। पायलट गुर्जर बहुल सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगेंगे। वे देवास लोकसभा की सोनकच्छ विधानसभा के बालोन में जनसभा को संबोधित करेंगे। उज्जैन और मंदसौर में कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली में शामिल होंगे। सभा को भी संबोधित करेंगे।
सचिन पायलट का आज का दौरा
पीसीसी चीफ पटवारी, सचिन पायलट, अरुण यादव और विवेक तन्खा हेलिकॉप्टर से सुबह 9.30 बजे भोपाल से रवाना होकर सुबह 10.30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। प्रत्याशी महेश परमार की नामांकन रैली के बाद जनसभा में शामिल होंगे।दोपहर 12.30 बजे उज्जैन से हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे मंदसौर पहुंचेंगे। यहां प्रत्याशी दिलीप गुर्जर की नामांकन रैली में शामिल होंगे। जनसभा को संबोधित करेंगे।दोपहर 3 बजे मंदसौर से रवाना होंगे। दोपहर 3.40 बजे सोनकच्छ विधानसभा के बालोन पहुंचकर कांग्रेस के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5.30 बजे बालोन से हेलिकॉप्टर से रवाना होकर शाम 6 बजे भोपाल लौटेंगे।