A2Z सभी खबर सभी जिले की

ख़रीफ़ सीज़न की उचित योजना बनाएं

जिला स्तरीय प्री-खरीफ मौसम की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के कृषि विभाग को निर्देश


समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
अब ख़रीफ़ सीज़न शुरू होने वाला है. किसानों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण मौसम है. जिला कलेक्टर विनय गौड़ा जी.सी. ने जिले में खाद, बीज, कृषि आदानों आदि की कोई कमी नहीं होगी, इसका ध्यान रखते हुए खरीफ सीजन की उचित योजना बनाने का सुझाव दिया है। उन्होंने कृषि विभाग को दिया।

वे समाहरणालय सभाकक्ष में कृषि विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्री-खरीफ मौसम समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक जॉनसन, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर टोटावर, आत्मा परियोजना निदेशक प्रीति हिरुलकर, उप निदेशक कृषि चंद्रकांत ठाकरे, महावितरण अधीक्षण अभियंता संध्या चिवंडे, कृषि विकास अधिकारी वीरेंद्र राजपूत, नाबार्ड प्रबंधक त्रिनल फुलजेले, जिला पायनियर बैंक प्रबंधक प्रशांत ढोंगले सहित तालुका के कृषि अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर श्री. गौड़ा ने कहा, कृषि प्रणालियों को मानसून की शुरुआत से पहले सावधानीपूर्वक योजना बनानी चाहिए। जिले में खाद एवं बीज प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहे, इसके लिए अभी से कार्यवाही की जाय। खरीफ बीमा बोर्ड के अनुसार निकासी करना जरूरी है. बीमा का क्षेत्रफल ख़रीफ़ क्षेत्र से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके लिए तालुका कृषि अधिकारियों को फील्ड में जाना चाहिए। साथ ही ई-केवाईसी को लेकर विशेष अभियान चलाया जाए. अनाज की अच्छी मांग और कीमत है और जिले में अनाज का उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किये जाने चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि किसानों को कृषि संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रदर्शनों की संख्या बढ़ाई जाय।

इस समय जानकारी देते हुए जिला अधीक्षक कृषि पदाधिकारी श्री. तोतावर ने कहा, जिले में कुल 5 लाख 52 हजार 729 हेक्टेयर (48.30 प्रतिशत) क्षेत्र में खेती की जाती है और खरीफ सीजन 2024-25 में धान के लिए 1 लाख 91 हजार हेक्टेयर, कपास के लिए 1 लाख 80 हजार हेक्टेयर, 75 सोयाबीन के लिए हजार हेक्टेयर, तुअर एवं अन्य फसलों के लिए 36 हजार हेक्टेयर का क्षेत्रफल प्रस्तावित है। जिले में रबी सीजन के दौरान औसत बोया गया क्षेत्रफल 88245 हेक्टेयर है और वास्तव में 1 लाख 20 हजार 84 हेक्टेयर में बोया गया है। यह बुआई औसत का 136 फीसदी है.कृषि आयुक्तालय द्वारा जिले के लिए यूरिया, डीएपी, एमओपी, एसएसपी, यौगिक उर्वरक एवं मिश्रित उर्वरक आदि कुल 1 लाख 56 हजार 300 मीट्रिक टन उर्वरक स्वीकृत किये गये हैं. 24 अप्रैल 2024 तक जिले में 89329 मीट्रिक टन स्टॉक शेष है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!