A2Z सभी खबर सभी जिले की

अनचाही कॉल और मैसेज पर विश्वास न करे।

चित्रकूट। शहर के जेएम बालिका इंटर कॉलेज में सीओ सिटी राजकमल ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने के तरीके बताए। पुलिस से समन्वय बनाकर कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि अनचाही कॉल व मैसेज पर विश्वास न करें। किसी भी गलत बात का विरोध दर्ज कराने में संकोच न करें।

सीओ सिटी ने कहा पुलिस की पाठशाला का उद्देश्य है कि आम जनता के सहयोग से अपराध की रोकथाम करना है। आमजन के बीच पुलिस मित्र का भाव पैदा हो। किसी को यदि कोई परेशान करता है उससे डरे नहीं अपने अभिभावक को जानकारी दें। उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर कराएं। कई बार संकोच व बदनामी केे डर से शिकायत नहीं करते हैं तो अपराधी के हौसले बढते हैं। अपराधी कितना भी चालक हो उसको पुलिस पकड़ कर सजा दिलाने का कार्य करती है। कहा कि सोशल मीडिया में अच्छाईयों के साथ बुराईयां भी रहती है। इस लिए अच्छाईयों की ओर ध्यान ज्यादा दें। अनुशासन पर रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। यातायात के नियमों का पालन जरूर करें।

कार्यक्रम में साइबर विशेषज्ञ प्रशांत कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल संभलकर करें। उन पर अपनी निजी जानकारी, मोबाइल नंबर व फोटो शेयर न करें। यदि कोई साइबर अपराधी परेशान करे तो 1930 पर कॉल कर इसकी जानकारी दें। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक जगमोहन सिंह, प्रधानाचार्य अभिमन्यु सिंह, अनूप श्रीवास्तव विचार रखे। संचालन शिक्षक विनोद त्रिपाठी ने किया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!