गर्मी एंव बारिश के बावजूद मतदाताओं मे दिखा उत्साह,लेकिन विधानसभा चुनाव के मुकाबले 4 प्रतिशत कम हुआ मतदान,72.22 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान
2287 मतदाता बढे,लेकीन विधानसभा चुनाव की तुलना मे 9093 मतदाता ने नहीं किया मतदान
जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट
सरदारपुर। तेज गर्मी,उमस एंव बारिश के बीच भी लोकसभा चुनाव को लेकर सरदारपुर विधानसभा क्षैत्र मे मतदाताओं मे उत्साह देखा गया। मतदान के लिये मतदान केंद्रों पर मतदान आरंभ होने के आधे घंटे पूर्व ही मतदाता पहुँच गये थे।
दोपहर मे तो अंचलो मे यह स्थिति रही की अधिकांश मतदान केंद्रों पर भीड़ नदारद हो गई और इक्का दुक्का ही मतदाता मतदान करने के लिये आते रहे। पुरे विधानसभा क्षैत्र मे मतदान शांतिपूर्ण रहा दिनभर पुलिस एंव प्रशासन की टीम सतत भ्रमण कर स्थिती पर निगाह रखे हुये थे। देर रात 12 बजे तक मतदान दल जिला मुख्यालय के लिये रवाना हुये।पलायन,गर्मी,तीर्थ यात्रा पर गये मतदाता और वैवाहिक आयोजन के बीच जरूर विधानसभा क्षेत्र मे विधानसभा चुनाव के मुकाबले 4 प्रतिशत के लगभग कम मतदान हुआ है। वही पिछले लोकसभा चुनाव की बात करे तो इसके मुकाबले करीब 7 प्रतिशत कम मतदान हुआ है।
2019 के लोकसभा चुनाव मे सरदारपुर विधानसभा मे 79.01 प्रतिशत मतदान हुआ था। वही इस बार लोकसभा चुनाव के लिये हुये मतदान मे 72.22 प्रतिशत मतदान हुआ है।
- जबकि विधानसभा चुनाव 2023 मे सरदारपुर विधानसभा मे 76.18 प्रतिशत मतदान हुआ था। विधानसभा चुनाव मे 225555 मतदाता थे। जिनमे 112003 पुरुष एंव 113548 महिला तथा 4 अन्य मतदाता थे। जिनमे से 88323 पुरूष एंव 85325 महिला मतदाताओं ने मतदान किया था। इस प्रकार 76.18 प्रतिशत मतदान हुआ था।
वही सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिये हुये मतदान मे 72.22 प्रतिशत मतदाताओं ने ही मतदान किया। जो विधानसभा चुनाव के मुकाबले 3.96 प्रतिशत कम हैै। लोकसभा चुनाव के लिये हुये मतदान मे सरदारपुर विधानसभा क्षैत्र मे 227842 मतदाता थे। जिनमें से 113098 पुरूष,114744 महिला एंव 2 अन्य थे। जिसमें से 83676 पुरुष एंव 80879 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
विधानसभा चुनाव के बाद सरदारपुर विधानसभा मे 2287 मतदाता बढे थे। लेकीन इसके बाद भी विधानसभा चुनाव की तुलना मे 9093 मतदाताओं ने मतदान नही किया। जिसमे से पुरूष 4647 एंव महिला मतदाता की संख्या 4446 रही।
मतदान के लिये आये मतदाताओं की सुविधा की बात करे तो सभी मतदान केंद्रों पर छांव के लिये पंडाल की व्यवस्था थी। साजोद का मतदान केंद्र ऐसा रहा जहां पर पंचायत के द्वारा छोटे से परिसर मे ही 5 बडे कूलर गर्मी को देखते हुये लगाये गये थे। वही मतदान कक्ष मे भी अलग से कुलर लगाये गये थे। तो कई मतदान केंद्र ऐसे भी रहे जहां कुलर तो ठीक मतदान कक्ष मे पंखे भी सही नहीं चल रहे थे। यहा पर कतार में लगे मतदाता मतदान पर्ची से हवा कर राहत पाने की कोशिश करते रहे।