जैसलमेर जिले में सम थाना पुलिस की कार्रवाई
पुलिस के डर से चोरी का माल छोड़ भागा चोर, 40 लाख के गहने किया बरामद
आरोपी की सरगर्मी से कर रही है पुलिस तलाश
जैसलमेर जिले में सम थाना इलाके के सलखा गांव में 10 मई की रात बुजुर्ग के घर हुई चोरी में संपूर्ण सोने-चांदी के जेवर पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। जिनकी कीमत करीब 40 लाख है। पुलिस के भय से अज्ञात चोर गांव से कुछ दूरी पर एक सरकारी कार्यालय के बाहर माल छोड़कर फरार हो गया था। थाना पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 11 मई को सलखा गांव निवासी लाल सिंह ने थाना सम में रिपोर्ट दी कि उसके बुजुर्ग दादोसा व उनका भाई नखत सिंह नजदीक गांव में ही रहते हैं। अज्ञात चोर कमरे का ताला तोड़कर अंदर पीपे में रखें 18 तोले सोने की कंठी, चार बीटी, एक सोने का बोर, चांदी कंदोरा, 7 तोला की आड़, चांदी का झांझर, चांदी की पाजेब, झुमरी व खोखरू, दो चांदी के सिक्के और करीब डेढ़ लाख नगद चुरा ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
बुजुर्ग के यहां हुई लाखों की नकबजनी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी चौधरी द्वारा घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका कुमावत व सीओ राजेश कुमार शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ सम ओमाराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए। एमओबी यूनिट को बुलाकर निरीक्षण किया गया। गठित टीम द्वारा लगातार घटनास्थल एवं आसपास निगरानी रखी, संदिग्धों से पूछताछ की गई।
पुलिस के बढ़ते दबाव और पकड़े जाने की भय से अज्ञात मुल्जिम चोरी किए गए संपूर्ण सोने व चांदी के जेवरात गांव सलखा में पीएचईडी कार्यालय के सामने स्थित पानी की टंकी के पास रखकर भाग गया, जिसे मौके से जब्त किया गया। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है। पुलिस की टीम अज्ञात चोर की तलाश कर रही है।