A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

अज्ञात चोरों ने सिंचाई के लिए लगाए गए खेत में मोटर को किया पार

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर । बीती रात खेत के सिंचाई के लिए लगाये गये इंजन को अज्ञात चोर चोरी कर उठा ले गये। सुबह इंजन की चोरी देख किसान दंग रह गया तत्पश्चात थाना पहुंच तहरीर देकर  कार्यवाही की मांग की है। 
जैतपुर थाना क्षेत्र  के  बसहा गांव निवासी ठाकुर प्रसाद मिश्र ने थाना अध्यक्ष को तहरीर देते हुए बताया कि खेत के सिंचाई के लिए खेत में ट्यूबल लगाया था। मंगलवार सुबह जब खेत की देखभाल के लिए गए तो खेत  में लगे इंजन का चक्का और धुरी काटकर उठा ले गए। जिसकी जानकारी आस पास के लोगों द्वारा किया गया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पीड़ित ने थक हारकर थाना में तहरीर देकर चोरी किए गए सामान को बरामद करने और अज्ञात चोरों पर कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!