पडरौना। कुशीनगर लोकसभा सीट से दाखिल नामांकन पत्रों की जांच कलक्ट्रेट में बुधवार को सामान्य प्रेक्षक दीपांकर चौधरी और रिटर्निंग अफसर उमेश मिश्र की मौजूदगी में हुई। आठ उम्मीदवारों का पर्चा त्रुटियों की वजह से खारिज हो गया, जबकि दस प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही मिले। प्रत्याशियों और उनके सहयोगियों की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूरी की गई।
रिटर्निंग अफसर उमेश मिश्रा ने बताया कि सात से 14 मई तक नामांकन प्रक्रिया चली। इसमें प्रमुख दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। चुनाव आयोग की ओर से तय तिथि पर बुधवार को दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच सामान्य प्रेक्षक और प्रत्याशियों तथा उनके सहयोगियों की मौजूदगी में हुई। आठ नामांकन पत्रों में गड़बड़ी मिलने पर उन्हें खारिज कर दिया गया। जिन प्रत्याशियों का पर्चा वैध पाया गया वे अपना नाम 17 मई को वापस ले सकते हैं और इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिल जाएगा। कलक्ट्रेट परिसर के बाहर पुलिस और एसडीएम तैनात रहे। डीएम कोर्ट में चल रहे नामांकन पत्रों के दौरान प्रत्याशी और इनके सहयोगियों को छोड़ दूसरे किसी की इंट्री नहीं थी। मुख्य गेट से लेकर डीएम कोर्ट तक पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व्यास नारायण उमराव मौजूद रहे।
—
इन प्रत्याशियों का वैध मिला नामांकन पत्र
भाजपा से विजय, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य, सपा से अजय प्रताप, बसपा से शुभ नारायण चौहान के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र सिंह, सुनील कुमार शुक्ला, हरिकेश, वेद प्रकाश, उत्कृष्ट मौर्य, अमीय उपाध्याय का पर्चा जांच में वैध मिला।
–
इनका खारिज हुआ पर्चा
-अमीरुद्दीन अपना दल यूनाइटेड, निर्दलीय प्रत्याशी अतुल निषाद ,श्याम बिहारी, उमेश, शिव कुमार, मोसाहेब, प्रियेश गोड़ तथा राजू का पर्चा नामांकन पत्रों की जांच में गड़बड़ी मिलने पर खारिज कर दिया गया है।