टाइटल : शेखपुरा में बुधवार को पानी की समस्या को लेकर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 13 महादेव नगर के नागरिकों ने मुख्य सड़क रास्ते को जाम कर दिया, स्थानीय वार्ड परिषद के खिलाफ जताया विरोध।
👉 संवाददाता: तरुण कुमार सिंह( शेखपुरा)……
शेखपुरा/ भूजल स्तर नीचे जाने से पानी की समस्या/ घाट कुसुंबा मुख्य सड़क पर प्रदर्शन: शेखपुरा में दिन बुधवार को वार्ड संख्या 13 महादेव नगर के नागरिकों ने घाट कुसुंबा मुख्य सड़क रास्ते को जाम कर दिया. सड़क जाम में महिलाओं की संख्या अधिक देखी गई थी.
बताते चले की पेयजल की समस्या को लेकर आक्रोशित नागरिकों ने इस समस्या के खिलाफ नगर परिषद प्रशासन और स्थानीय वार्ड परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। सड़क जाम होने के कारण मुख्य सड़क रास्ते से होकर गुजरने वाले लोगों कोचिंग चलती धूप और उमस भरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा
👉 प्रदर्शन कर रहे लोग में महिला की संख्या ज्यादा..
बताते चले की पेयजल की समस्या के कारण प्रदर्शन के दौरान एक महिला सुनैना देवी ने कहा कि इस वार्ड में नगर परिषद ने पानी का कोई ठोस उपाय नहीं किया है।इसके कारण पिछले2 महीने से हम सभी लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। पेयजल आपूर्ति केंद्र से वार्ड के अंदर सप्लाई का पानी सभी घरों में नहीं पहुंच पाता। जबकि नगर परिषद की ओर से इस वार्ड में कभी दो टैंकर तो कभी एक टैंकर पानी भिजवाया जाता है। यह कुछ लोगों के काम ही आ पता है।
शेखपुरा में भूजल स्तर के नीचे जाने से बड़ी है परेशानी…
बताते चले कि यहां कभी ऐसा भी होता है कि एक टैंकर भी पानी नहीं पहुंच पाता है। पानी के अभाव में सैकड़ो परिवारों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसे लेकर नगर नगर परिषद के टैक्स दारोगा मोहम्मद गुलाम सरफुद्दीन उर्फ मोहम्मद कैस ने बताया कि उक्त क्षेत्र पहाड़ी इलाका होने के कारण इस भीषण गर्मी में पानी का जलस्तर काफी नीचे चला जाता है। पिछले कल सालों से यहां अच्छी बारिश नहीं होने के कारण धरती का जल स्तर लगातार नीचे खिसक रहा है। इसके कारण जलापूर्ति में बाधा पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि उसे इलाके में जल संकट को देखते हुए प्रतिदिन चार से पांच टैंकर पानी नगर परिषद से आपूर्ति की जा रही है। साथ ही कई स्थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एक बिजली मोटर लगाकर स्टैंड पोस्ट बनाकर पानी आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा नागरिकों की समस्या को देखते हुए जलापूर्ति की अतिरिक्त व्यवस्था भी नगर परिषद के द्वारा की जा रही है।
👉 इसे भी पढ़ें ट्रेन से गिरी महिला यात्री, सर में लगी गंभीर चोट: कहां दामाद ने ट्रेन से धक्का दिया था.
2,501 1 minute read