पूजा को प्रेगनेंसी के दौरान तबीयत बिगड़ जाने से पेशेंट के रिश्तेदार पेशेंट द्वारा पेशेंट पूजा को जवाहर चिकित्सालय में एडमिट किया गया हिमोग्लोबिन में भारी कमी आने से ओ नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता होने पर ब्लड बैंक में ओ नेगेटिव ब्लड ग्रुप मौजूद न होने के कारण ब्लड बैंक के सीनियर मंगेश सिंह जी इसकी इनफॉरमेशन
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम रक्त सेवा संस्था को इसकी इनफॉरमेशन दी।तो संस्था के सीनियर मेंबर भीम सिंह पवार और कमल सिंह भाटी अध्यक्ष हजूरी समाज जैसलमेर नें भीषण गर्मी की परवाह न करते हुए ब्लड बैंक आकर भीम सिंह पवार नें 50 वी बार अपना ओ नेगेटिव ब्लड डोनेट करके पेशेंट पूजा की सहायता की ।
जैसलमेर में इन दिनों ब्लड बैंक में चल रही ब्लड की भारी कमी से गंभीर मरीजों को काफ़ी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है, और इस कमी के कारण जनहानि होने का खतरा भी बना रहता है, थैलेसीमिया के पेशेंट की हर 15 दिन मे डायलिसिस के लिए ब्लड बैंक में आते है, लेकिन ब्लड की पूर्ति नही हों पाती, इसलिए
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम रक्त सेवा संस्था आम लोगों से हृदयपुर्वक अपील करती है कि इस संस्था से जुड़कर आप भी ब्लड डोनेशन करके लोगों की जान बचा सकते है, तो आज ही आप हमारे साथ जुड़कर इस नेक पूर्ण कार्य में आपका अमूल योगदान देवे|
निवेदक
मेंबर बनने के लिए संपर्क करें
+918949221911