A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेजैसलमेर

भीषण गर्मी मे भी 50 वी बार रक्तदान क़र निभाया इंसानियत का धर्म


पूजा को प्रेगनेंसी के दौरान तबीयत बिगड़ जाने से पेशेंट के रिश्तेदार पेशेंट द्वारा पेशेंट पूजा को जवाहर चिकित्सालय में एडमिट किया गया हिमोग्लोबिन में भारी कमी आने से ओ नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता होने पर ब्लड बैंक में ओ नेगेटिव ब्लड ग्रुप मौजूद न होने के कारण ब्लड बैंक के सीनियर मंगेश सिंह जी इसकी इनफॉरमेशन

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम रक्त सेवा संस्था को इसकी इनफॉरमेशन दी।तो संस्था के सीनियर मेंबर भीम सिंह पवार और कमल सिंह भाटी अध्यक्ष हजूरी समाज जैसलमेर नें भीषण गर्मी की परवाह न करते हुए  ब्लड बैंक आकर भीम सिंह पवार नें 50 वी बार अपना ओ नेगेटिव ब्लड डोनेट करके पेशेंट पूजा की सहायता की ।

जैसलमेर में इन दिनों ब्लड बैंक में चल रही ब्लड की भारी कमी से गंभीर मरीजों को काफ़ी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है, और इस कमी के कारण जनहानि होने का खतरा भी बना रहता है, थैलेसीमिया के पेशेंट की हर 15 दिन मे डायलिसिस के लिए ब्लड बैंक में आते है, लेकिन ब्लड की पूर्ति नही हों पाती, इसलिए
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम रक्त सेवा संस्था आम लोगों से हृदयपुर्वक अपील करती है कि इस संस्था से जुड़कर आप भी ब्लड डोनेशन करके लोगों की जान बचा सकते है, तो आज ही आप हमारे साथ जुड़कर इस नेक पूर्ण कार्य में आपका अमूल योगदान देवे|
निवेदक

मेंबर बनने के लिए संपर्क करें
+918949221911

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!