
मुरादाबाद मंडल में ड्रोन चोर गैंग को लेकर तेजी से फैली
अफवाहों के बीच मुरादाबाद के SSP सतपाल अंतिल ने
कहा है कि ऐसा कोई गैंग वजूद में नहीं है। ये सिर्फ कोरी
अफवाह है, जिसके पीछे कुछ शरारती तत्व हैं। पुलिस
की टीमें ऐसे तत्वों को तलाश करने में जुटी हैं।
SSP ने बताया कि पब्लिक की सहूलियत के लिए
कंट्रोल रूम बनाया गया है। यदि किसी भी व्यक्ति
को अपने इलाके में कहीं भी ड्रोन नजर आता है तो
वो सीधे कंट्रोल रूम के नंबरों (कन्ट्रोल रूम नं0-
7839857245, 9454417427) ч chici chach
इसकी सूचना पुलिस को दें। ताकि ड्रोन उड़ाने वालों
को पकड़ा जा सके। पब्लिक स्थानीय पुलिस स्टेशन या
चौकी के नंबरों पर भी कॉल करके सूचना दे सकती है।
अमरोहा से शुरू हुई अफवाह, वहां चोर नहीं, यूट्यूबर्स थे
दरअसल पिछले करीब 22 दिनों से मुरादाबाद मंडल
के जिलों में ये अफवाह फैली है कि इलाके में ड्रोन
वाले चोरों का कोई गैंग सक्रिय है, जो ड्रोन की मदद से
रेकी करता और फिर लूटपाट करता है। इस अफवाह
की शुरुआत 3 जुलाई को अमरोहा के रजबपुर से.हुई थी। 3 जुलाई की रात करीब 11 बजे रजबपुर में
लोगों ने गांव के ऊपर ड्रोन उड़ता देखा था। ग्रामीणों
ने ड्रोन उड़ाने वाले तीन युवकों को चोर होने के शक
में पकड़कर पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने जब इन
युवकों से पूछताछ की तो तीनों अमरोहा शहर के रहने
वाले यूट्यूबर निकले जो घटना के समय इंस्टाग्राम रील
रिकॉर्ड करने के लिए ड्रोन लेकर हाईवे किनारे पहुंचे थे।
तीनों की कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं थी इसलिए पुलिस ने
पूछताछ के बाद तीनों को छोड़ दिया था।

•
तस्वीर 3 जुलाई की रात अमरोहा के रजबपुर की है। वहां चोरों के
शक में पब्लिक ने 3 यूट्यूबर्स को गांव के ऊपर ड्रोन उड़ाते पकड़ा
था। इसके बाद से ही पूरे रेंज में ये अफवाह फैली।
लेकिन इस घटना के बाद अमरोहा और आसपास के
इलाके में तेजी से अफवाह फैली कि इलाके में ड्रोन
वाले चोरों का गैंग आ गया है। धीरे-धीरे ये अफवाह
पूरे मुरादाबाद रेंज में फैल गई। जिसकी वजह से लोग
पूरी-पूरी रात गांवों में जागकर बिता रहे हैं।
जिस तरह की अफवाहें फैली हैं उस तरह की घटना
पूरे मुरादाबाद में एक भी नहीं हुई है। पब्लिक के बीच
फैला डर देख कुछ शरारती तत्वों ने ड्रोन और खिलौना
हेलीकॉप्टर उड़ाकर अफवाहों को तूल देना शुरू कर
दिया है।
पढ़िए पुलिस की पब्लिक से अपील.•
•
•
मुरादाबाद पुलिस द्वारा इन घटनाओं को निम्न
परिस्थितियों में बांटा गया है
कुछ शरारती तत्व अफवाहों को बल देने हेतु ड्रोन उड़ा
रहे हैं।
रात्रि में खिलौना हेलिकॉप्टरों की रोशनी को ड्रोन समझ
लिया जाता है।
ऊचाई पर उड़ते हवाई जहाज की लाइट को भी कई
बार ड्रोन मान लिया जाता है।
किसी एक व्यक्ति द्वारा “ड्रोन देखा गया” कहने पर
अफवाह फैल जाती है, भले ही किसी ने कुछ न देखा
हो।
मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल कहते हैं,
“यह विचारणीय है कि यदि कोई चोर ड्रोन उड़ा रहा
होगा, जिसके प्रयोग से लोग जग जा रहे है तो उसके
चोरी करने का प्रयास विफल हो जाएगा साथ ही रात
में कम रोशनी के कारण ड्रोन से उपयोगी वीडियो
भी नहीं बन सकता। इसलिए लोगों को इस बारे में
जागरूक होकर विचार करना चाहिए। हमने कई कई
बार इसकी छानबीन कराई है और हम इस नतीजे पर
पहुंचे हैं कि ऐसा कोई गैंग वजूद में नहीं है। कुछ शरारती.•
पहुंचे हैं कि ऐसा कोई गैंग वजूद में नहीं है। कुछ शरारती
तत्व अफवाहों को बल देने के लिए ड्रोन और खिलौना
हेलीकॉप्टर उड़ा रहे हैं।
”
अफवाहों के बीच पब्लिक क्या करे
घबराएं नहीं।
यदि ड्रोन जैसी कोई वस्तु दिखाई दे, तो 112 पर कॉल
करें या नजदीकी थाने को सूचित करें।
ड्रोन की दिशा, उड़ान का पैटर्न देखें
इससे ड्रोन
•
उड़ाने वाले की संभावित लोकेशन का अनुमान लगाया
जा सकता है।
अफवाहें न फैलाएं। बिना पुष्टि के कोई सूचना न साझा
करें।
सतर्क रहे, सुरक्षित रहे।
क्या न करें:-
सुनी-सुनाई बातों को बिना पुष्टि शेयर न करें।
पुराने फोटो या वीडियो को नए घटनाक्रम बताकर ग्रुपों
में शेयर न करें।•
•
•
•
•
•
•
सोशल मीडिया पर लाइक/वायरल पाने के लिए
भ्रामक या सनसनीखेज पोस्ट न करें।
संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें, स्वयं
कोई कार्रवाई न करें।
ड्रोन की अफवाहों से न घबराएं, कानून अपने हाथ में
न लें ।
किसी अंजान व्यक्ति के साथ मार-पीट न करें।
किसी भी परिस्थितियों में कानून व्यवस्था प्रभावित
न करें। ऐसा करने से आपके खिलाफ नियामानुसार
कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
मुरादाबाद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :-
पुलिस द्वारा गाँवों में चौपाल लगाकर आमजन को
जागरूक किया जा रहा है।
बीटवार टीमें बनाकर रात्रि में भ्रमणशील रहकर गश्त
की जा रही है।
• थानास्तर पर ड्रोन धारको का सत्यापन किया जा रहा
है।
•
प्रत्येक थाना क्षेत्र में ग्रामीण सूचना व्हाट्सएप ग्रुप
बनाए गए हैं।•
•
•
•
•
डिजिटल वॉलिन्टियर ग्रुप के माध्यम से भी आमजन
को जागरूक किया जा रहा है।
ड्रोन धारकों के लिए पुलिस की निर्देश:-
250 ग्राम से अधिक वज़न वाले सभी ड्रोन का
Digital Sky प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण आवश्यक है
Drone Rules 2021 के अनुसार कोई भी ऐसा
संचालन जो व्यक्ति या संपत्ति की सुरक्षा के लिए खतरा
हो, प्रतिबंधित है।
नियमों का उल्लंघन करने पर ₹1 लाख तक का
जुर्माना और भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत
विधिक कार्यवाही की जायेगी।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने एवं गलत तरीके
से ड्रोन का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध दण्डात्मक
कार्यवाही की जायेगी ।
यदि आपको ड्रोन अथवा ड्रोन जैसी कोई वस्तु दिखाई
दे तो तत्काल कन्ट्रोल रूम नं0- 7839857245,
9454417427 व स्थानीय थाना पर सूचना दें।
किसी अनजान व्यक्ति के साथ मारपीट करने/
तोड़-फोड़ करने वालो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही
अमल में लाई जाएगी।