A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

अफवाह बताकर जनता को गुमराह न करो AC के कमरे से बाहर निकलो दरोगा जी दिन मे ही मकान में लाखों की नगदी एवं आभूषण उड़ा ले गए चोर हम वायरल वीडियो में लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं करते UP जिला मुरादाबाद थाना डिलारी क्षेत्र के चौकी जलालपुर के ग्राम तूमरिया कला का मामला @Uppolice

थाना.डिलारी में महिला को ठगी का शिकार
बनाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
डिलारी के गांव तुमडिया कला में एक महिला से ठगी का
मामला सामने आया है। रविवार को जब पति शहर में था,
तब दो अज्ञात लोग फकीरी भेष में घर में घुसे और महिला को
बेहोश कर दिया। महिला ने बताया कि घर में रखे…डिलारी। थाना क्षेत्र के गांव तुमडिया कला में एक महिला से
ठगी की वारदात का मामला सामने आया है, जिससे गांव में
हड़कंप मच गया। घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे की
बताई जा रही है। गांव निवासी साबिर मजदूरी के सिलसिले
में शहर गया हुआ था, उस वक्त उसकी पत्नी निशा घर पर
अकेली थी। आरोप है कि दो अज्ञात व्यक्ति फकीरी भेष में,
मुंह पर नकाब और काले कपड़े पहनकर घर में आए। उन्हें
देखकर महिला घबरा गई और बेहोश हो गई। होश में आने के
बाद महिला ने बताया कि घर में रखे करीब तीन लाख रुपये
नकद और सोने-चांदी के आभूषण गायब हैं।महिला ने अपनी आपबीती गांव के लोगों को बताई, जिसके
बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और पूरे गांव में सनसनी
फैल गई। इस संबंध में थाना डिलारी प्रभारी मनोज
कुमार
का कहना है कि महिला अपने बयान बार-बार बदल रही
है, जिससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। प्रारंभिक जांच में
मामला ठगी का लग रहा है। घटना की विस्तृत जांच की जा
रही है, तथ्यों की पुष्टि होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में
जुटी हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!