
‘ ग्रेटर अलीगढ़ में पहले फेस के लिए सवा सौ हेक्टेयर भूमि की खरीद पूरी
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ( एडीए ) की महत्वाकांक्षी ग्रेटर अलीगढ़ योजना में पहले फेस के लिए सवा सौ हेक्टेयर भूमि की खरीद पूरी हो गई है । अब चार जून को आचार संहिता खत्म होने के बाद इसके ले आउट पर काम शुरू होगा । यह कालोनी लोगों की जरूरत के अनुसार सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी । मास्टर प्लान के अनुसार रोड विकसित किए जाएंगे । एडीए उपाध्यक्ष अपूर्वा दुबे ने जून के अंत तक डेढ़ सौ हेक्टेयर भूमि खरीद का लक्ष्य रखा है । अब जल्द ही एडीए द्वारा खरीदी गई भूमि पर कब्जा लेना शुरू कर देगा । इसके लिए कमेटी गठित हो गई है । एडीए ने खैर रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर के सामने सात गांव में ग्रेटर अलीगढ़ के नाम से इंटीग्रेटेड टाउनशिप प्रस्तावित की है । 323 हेक्टेयर में विकसित होने वाली इस कालोनी
भूमि पर करीब 700 करोड़ का बजट खर्च होगा । शासन स्तर से इस कालोनी के विकास के लिए करीब साढ़े तीन सौ करोड़ की राशि मिल चुकी है । ऐसे में पिछले कई महीने से तेजी से भूमि की खरीद हो रही है । अब एडीए ने पहले फेस के लिए चिह्नित भूमि की लगभग खरीद पूरी कर ली है । सवा सौ हेक्टेयर भूमि ली जा चुकी है । उपाध्यक्ष हर दिन इस कालोनी के बेहतर विकास के लिए माथापच्ची कर रही हैं । अधीनस्थ अधिकारियों को खरीदी गई भूमि पर कब्जा लेने के आदेश कर दिए गए हैं । ऐसे में किसान अब इस पर फसल की बुवाई नहीं कर सकेंगे । एडीए अधिकारियों ने भी इसकी अपील की है ।