A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबर
Trending

ग्रेटर अलीगढ़ में पहले फेस के लिए सवा सौ हेक्टेयर भूमि की खरीद पूरी

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ ग्रेटर अलीगढ़ में पहले फेस के लिए सवा सौ हेक्टेयर भूमि की खरीद पूरी

 

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ( एडीए ) की महत्वाकांक्षी ग्रेटर अलीगढ़ योजना में पहले फेस के लिए सवा सौ हेक्टेयर भूमि की खरीद पूरी हो गई है । अब चार जून को आचार संहिता खत्म होने के बाद इसके ले आउट पर काम शुरू होगा । यह कालोनी लोगों की जरूरत के अनुसार सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी । मास्टर प्लान के अनुसार रोड विकसित किए जाएंगे । एडीए उपाध्यक्ष अपूर्वा दुबे ने जून के अंत तक डेढ़ सौ हेक्टेयर भूमि खरीद का लक्ष्य रखा है । अब जल्द ही एडीए द्वारा खरीदी गई भूमि पर कब्जा लेना शुरू कर देगा । इसके लिए कमेटी गठित हो गई है । एडीए ने खैर रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर के सामने सात गांव में ग्रेटर अलीगढ़ के नाम से इंटीग्रेटेड टाउनशिप प्रस्तावित की है । 323 हेक्टेयर में विकसित होने वाली इस कालोनी

भूमि पर करीब 700 करोड़ का बजट खर्च होगा । शासन स्तर से इस कालोनी के विकास के लिए करीब साढ़े तीन सौ करोड़ की राशि मिल चुकी है । ऐसे में पिछले कई महीने से तेजी से भूमि की खरीद हो रही है । अब एडीए ने पहले फेस के लिए चिह्नित भूमि की लगभग खरीद पूरी कर ली है । सवा सौ हेक्टेयर भूमि ली जा चुकी है । उपाध्यक्ष हर दिन इस कालोनी के बेहतर विकास के लिए माथापच्ची कर रही हैं । अधीनस्थ अधिकारियों को खरीदी गई भूमि पर कब्जा लेने के आदेश कर दिए गए हैं । ऐसे में किसान अब इस पर फसल की बुवाई नहीं कर सकेंगे । एडीए अधिकारियों ने भी इसकी अपील की है ।

Back to top button
error: Content is protected !!