A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश

*काबिंग गस्त मे सीहोर कोतवाली द्वारा 34 स्थायी एवं गिरफ़्तारी वारंटीयो को किया गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देश अनुसार दिनांक 28/5/24 को जिले के समस्त थाना प्रभारियों को काबिंग गस्त कर फरार अपराधियों, जिलाबदर, स्थायी व गिरफ्तार वारंटीयो की धर पकड़ हेतु आदेशित किया गया था।आदेश के पालन मे csp निरंजन सिंह राजपूत द्वारा अनुभाग सीहोर की काबिंग गस्त की कमान सँभालते हुए थाना प्रभारी गिरीश दुबे के मार्गदर्शन मे सीहोर कोतवाली के अधिकारी / कर्मचारियो की तीन टीमे गठित कर देहात व शहर मे रात्रि 12 बजे रवाना की गयी जो थाना कोतवाली के करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा अधिकारी / कर्मचारियो द्वारा प्रातः 5 बजे तक सघन गस्त कर मारपीट, चेक बाउन्स, के चिन्हित 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर *27 स्थायी एवं 07 गिरफ़्तारी कुल 34 वारंट तामील करने मे सफलता प्राप्त की है।*

*काबिंग गस्त दल*

निरी गिरीश दुबे, उप निरी मनोज मालवीय , उप निरी लोकेश, उप निरी राजेन्द्र उइके, प्र आर देवेंद्र चौहान, प्र आर दयाराम, प्र आर राकेश अहिरवार, प्र आर जितेंद्र बोबडे, प्र आर पंकज यादव, प्र आर सुनील वर्मा,प्र आर विकास शर्मा, प्र आर राधेश्याम चौहान,आर चंद्रप्रताप सिंह, आर तेजपाल, आर सोमेश जाट, आर अर्जुन, आर जीवन सिंह, आर सियाराम, आर महेंद्र मीणा, आर संजय शर्मा, आर दिलीप

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!