( मोहरसिंह )नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान।
आमीन आईतान की स्मृति में उनके भतीजे महबूब आईतान ने आज विधायक अमित चाचाण के नेतृत्व में नोहर रेलवे स्टेशन पर अपनी टीम के साथ रेल यात्रियों को शीतल जल पिलाकर मानव सेवा की मिशाल कायम की।
शीतल जल की सेवा के दौरान विधायक अमित चाचाण ने आईतान परिवार का शुक्रिया अदा किया।भारत संवाद के साथ विशेष वार्ता में विधायक ने बताया कि भीषण गर्मी के दौर में नोहर शहर में नोहर रिलीफ सोसायटी,अग्रवाल समाज, युवा मित्र मंडल आदि द्वारा रोजाना शीतल जल की सेवा की जा रही है जो काबिले तारीफ हैं।
आपको बताते चलें कि राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी का दौर है,जिसके तहत मानव सेवा को लेकर शीतल जल की व्यवस्था जारी हैं।ùā
2,653 Less than a minute