रामपुर । स्कूटी का एक्सीडेंट होने की शिकायत करने को लेकर महिला सिपाही आरजू ने किया थाने में हंगामा।और थाना प्रभारी को भी पीटा आरजू से 23 मई को दूसरी महिला सिपाही स्कूटी मांग कर ले गई थी रास्ते में स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई उसने इसकी शिकायत अपनी महिला सिपाही से की और प्राथमिकी दर्ज करने की बात करने लगी ।इसकी शिकायत आरजू ने थाना प्रभारी से भी की लेकिन थाना प्रभारी ने महिला सिपाही आरजू को समझा दिया था लेकिन वह प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर दबाब बना रही थी।लेकिन सुबह करीब 11बजे आरजू ने अपनी महिला सिपाही को पीटना शुरू कर दिया बचाने आए थाना प्रभारी को भी पीटना शुरू कर दिया ।थाना प्रभारी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया गया सिपाही आरजू को निलंबित कर दिया गया है
2,504 Less than a minute