*6 जून से 10 जून तक नरसिंहपुर जिले में रहेंगे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री*
*कार्यक्रम आयोजक एडवोकेट अजय लोधी का विशेष साक्षात्कार राष्ट्रवादी चैनल सुदर्शन न्यूज़ पर*
नरसिंहपुर जिले की धरा पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सरकार के मुखारविंद से हनुमंत कथा का होगा बाचन 6 जून से 10 जून तक चलेगी हनुमंत कथा ग्राम रानी पिपरिया के एडवोकेट अजय लोधी द्वारा करवाई जा रही है कथा आयोजन समिति ने सांझा किया रोड मैप और तैयारियां जोरों पर समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया है अनुमानित ढाई से तीन लाख श्रद्धालुओं के प्रति दिन पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
*8 जून को लगेगा बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार*
*51 एकड़ में पंडाल और 100 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था*
*ग्राम रानीपिपरिया के एडवोकेट अजय लोधी करवा रहे हैं आयोजन*