बैंक प्रबंधक अपना रहा अड़ियल रवैया जिससे बैंक की छवि हो रही धूमिल
सिवनी पलारी । सरकार जहां एक और ग्रामीण अंचल के व्यक्तियों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए बैंकों में खाता खुलावा रही है कि उन्हें तत्काल लाभ दिलाया जा सके सरकारी योजनाओं का तत्काल लाभ दिलाया जा सके परंतु बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र शाखा पलारी मैं बैंक प्रबंधक की घोर लापरवाही के चलते गांव के भोले भाले लोगों के बैंक अकाउंट से राशि गायब की जा रही है बैंक उपभोक्ताओं ने बताया कि विगत 6 माह से बैंक आप महाराष्ट्र शाखा पलारी में स्थित जो है उसमें खाता धारकों उपभोक्ताओं के खातों से राशि गायब की जा रही है खाता धारकों को स्टेटमेंट के लिए अपनी राशि की पताशाजी के लिए चक्कर लागवाऐ जा रहे हैं बैंक में संचालित अधिकतर खातों में यह स्थिति बनी हुई है कि इनके खाते से राशिया गायब हो रही हैं जो खाता धारकों के खाते में अन्य जगह से राशियाँ आती हैं वहां ना तो खाते में सो हो रही हैं और नाही बैंक प्रबंधक उचित स्टेटमेंट दे रहे हैं राशि गायब की शिकायत करने पर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र शाखा पलारी ब्रांच में कहीं सर्वर डाउन का बहाना तो कहीं कर्मचारियों का न होने का राग अलाप रही है। जिससे बैंक उपभोक्ताएं त्रस्त हैं क्या बैंक आफ महाराष्ट्र की काथनी करनी पर जिला प्रशासन निष्पक्ष जांच कर खाता धारकों के खातों से उड़ाई गई राशि वापस दिला पाएंगीं या नहीं यह समझ के परे है।