राजस्थान की राजधानी जयपुर से 20 किलोमीटर दूरी पर बसा हुआ वाटिका क्षेत्र जिसमें लाखों की आबादी निवास करती है विनायक वाटिका में निवास रत अनोखी देवी का मकान तेज तूफ़ान और बारीश में ढह गया जिसमें करीब तीन से चार लाख रुपए का महिला का नुकसान हो गया सरकार की बेरुखी से नाराज महीला ने कहा न तो कोई जनता प्रतिनिधि और ना ही आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा मुझे किसी भी प्रकार की कोई राहत प्रदान नहीं की गई राहत तो दूर की बात कोई संभालने तक नहीं आया अब मैं बेबस और मजबूर हु कर्ज लेकर मकान बनाया है अब मेरे सामने बड़ी विपदा खड़ी हुई है मकान बनाऊ या कर्ज चुकाऊ खाने पीने तक का सामान खराब हो गया
2,519 Less than a minute