
बदायूं से बरेली रोड हाईवे के बीच में राम गंगा मईया का घाट है। इस वर्ष दशहरा पर हजारों लोगों ने किया गंगा स्नान व गंगा मईया का चढ़ाया प्रसाद। यहां पर दूर दूर गांव व शहर से श्रदालू गंगा स्नान के लिऐ आते है। और इस वर्ष की भाती मेले का आनंद उठाते है। बहुत ही प्राचीन मेला है । जो रामगंगा मईया के नाम से प्रसिद्ध है ।