
पेंड्रावन संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे, 25अप्रैल2025// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने अपने कक्ष में खाद्य, मार्कफेड और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि पीडीएस राशन दुकान आवंटन की प्रक्रिया को सार्वजनिक रूप से प्रचार प्रसार किया जाए और किसी भी प्रकार के अनियमितता या शिकायत करने वालों को आवंटन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाए। तीनों विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित धान उठाव, धान खरीदी केंद्र में अनियमितता पर हुए एफआईआर, बारदाना की उपलब्धता, धान संग्रहण केंद्र में धान भेजने के संबंध में कलेक्टर को जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार सर्वे, खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह, सहकारिता के सहायक आयुक्त व्यासनारायण साहू, मार्कफेड के डीएमओ शीतल भोई, खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक घनश्याम सिंह कश्यप और अपेक्स बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।