A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसतना

आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोषों को श्रद्धांजलि, नागौद में कांग्रेस ने निकाली कैंडल मार्च रैली

सतना/नागौद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मृत हुए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग सतना एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेवादल नागौद द्वारा एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैंडल मार्च निकाला गया एवं पाकिस्तान का पुतला दहन कर आतंकवाद के खिलाफ विरोध दर्ज किया गया। विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर रश्मि सिंह ब्लॉक अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा पूर्व अध्यक्ष बैंक वीरेंद्र सिंह जिला महामंत्री एडवोकेट मुखतार अहमद सिद्दीकी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष फिरोज आलम सेवादल अध्यक्ष आशीष कपाड़िया प्रदेश कार्डिनेटर विनोद कुशवाहा रियाज गोलू अंकित सिंह रियाज तिगाला जगलाल पटेल पुष्पेंद्र सिंह आशिफ। ब्लाक महामंत्री मनीष पाठक,विनोद कुशवाहा,अजय प्रजापति,बाबूलाल चुहटेल,रियाज अहमद गोलू,अंकित सिंह,जगलाल पटेल,पुष्पेंद्र सिंह,रामू यादव,रियाज तिगला,अवधेश सिंह,शकील अहमद,जुबेर मारूफ, आसिफ,आकिब,सोहरव मोनू,इस्ताक,सरताज,रासिद, किशोरिलाल,अकास,वारिस,अभिषेक,असरफ,तुफैल, अरबाज,राज,साहिलसूरज,अन्नू मंसूरी,डॉ. इक़बाल, मोईन,हसीब, रिजवान सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों नें श्रद्धांजलि अर्पित कर पाकिस्तान परस्त आतंकवाद का विरोध किया!

Back to top button
error: Content is protected !!