सीकर. जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य भवन में पौधारोपण किया। यहां पर उन्होंने फलदार व छायादार पौधे लगाए। इससे पूर्व उन्होंने स्वास्थ्य भवन के पास स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नंबर तीन में भी पौधारोपण किया।
इस मौके पर जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने जिला वैक्सीन डिपो व स्वास्थ्य भवन का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गढवाल ने जिला वैक्सीन भण्डार में वैक्सीन के रखरखाव व वैक्सीन के टैम्प्रेचर मॉनिटरिंग संबंधी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य भवन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह ने स्वास्थ्य भवन में संचालित कार्यालयों तथा उनमें कार्य सम्पादन की जानकारी दी।
इस दौरान एडीशनल सीएमएचओ डॉ. हर्षल चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गढवाल, लेखा अधिकारी राजीव महला सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।