पशुओं से फ़सल की सुरक्षा के लिए खेत के चारो तरफ कटीले तार में दौड़ रहे विद्युत करेंट की चपेट में आकर एक 16 वर्षीय नाबालिक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम भेजकर चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
घटना जनपद गोंडा के कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम खजुरिया के मजरा मन्नी पुरवा से जुडा है। यहां के निवासी कुछ लोग अपने खेत में लगी फ़सल को पशुओं से बचाने के लिये खेत के चारो तरफ पिलर लगाकर कटीले तार लगवाया। और उसमे विद्युत करंट प्रवाहित कर दिया।
सोमवार को दिन में करीब 10 बजे ग्राम खजुरिया के मजरा मन्नी पुरवा निवासी गल्लर का 16 वर्षीय पुत्र मुकेश पशुओं को चराने गया था। जहां खेत के चारो तरफ लगे कटीले तार में दौड़ विद्युत करंट की चपेट में आकर मुकेश की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार ही नही पूरे गांव में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया की शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर चार लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।