अच्छी बारिश के लिए ग्राम धामदेही गांव में किया गया रामायण पाठ
दामजीपुरा/बैतूल:- बारिश की लंबी खेंच से किसानों के साथ ही अन्य वर्ग भी परेशान है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इंद्रदेव को प्रसन्न करने तथा अच्छी बारिश की कामना के लिए कई तरह के जतन किए जा रहे हैं तथा धार्मिक आयोजन एवं अनुष्ठान के साथ पूजा पाठ की जा रही है।
ग्राम धामदेही के माता जी मंदिर में अखंड रामायण का पाठ किया गया। अच्छी बारिश की कामना के लिए सोमवार को पूजा-अर्चना की गई तथा गांव की नवयुवक सुंदरकांड समिति के द्वारा अखंड रामायण पाठ शुरू किया गया।
बारिश की कामना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। मोबिलेजर सुंदरलाल उईके, मंगल सिंह उइके , सोनू धुर्वे, जगन धुर्वे , रूपेश धुर्वे, नेहरू भास्कर, गोडिया भलावी, नरेश धुर्वे, कालू धुर्वे , किरूम भास्कर एवं गांव के छोटे छोटे भी बच्चे सामिल हुए और सुदरकंठ पाठ किया