A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेश

गाडरवारा-जनसंघ योग की जन सहयोग की राशि से सीटीवी कैमरा को लगाया जाएगा

गाडरवारा-जनसंघ योग की जन सहयोग की राशि से सीटीवी कैमरा को लगाया जाएगा

रिपोर्टर अजय सोनी गाडरवारा

जनसंघ योग की जन सहयोग की राशि से सीटीवी कैमरा को लगाया जाएगा

गाडरवारा। शहर के अधिक से अधिक क्षेत्रों पर निगरानी एवं नियंत्रण रखने गुणवत्तापूर्ण सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाने जन सहयोग से सराफा व्यापारी अभिषेक सोनी पिता मुन्ना लाल सोनी निवासी चिरहकला द्वारा गाडरवारा पुलिस द्वारा विगत दिवस तंत्र-मंत्र,भूतबाधा के नाम पर लोगों से छलपूर्वक धोखाधड़ी करने वाले तांत्रिक के विरूद्ध की गई कार्यवाही से प्रभावित होकर थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी एवं गाडरवारा सिटी सर्विलेंस प्लान की टीम को 30,000 रूपये की सहयोग राशि प्रदान की गई । गाडरवारा नगर के आवागमन के मार्गों एवं नगर के मुख्य चौराहों कुल 16 स्थानों पर जिला मुख्यालयों की तर्ज पर दो 75 INCH TV अनांउमेंट सिस्टम के साथ आधुनिक सी.सी.टी.व्ही. कंट्रोल रूम बनाये जाने हेतु प्लान तैयार किया गया है। जनसंघ योग की जन सहयोग की राशि से सीटीवी कैमरा को लगाया जाएगा इसकी पहल पुलिस द्वारा की जा रही है।
Back to top button
error: Content is protected !!