A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023COVID-19Lok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेकोरबाछत्तीसगढ़ताज़ा खबरलाइफस्टाइल

कई किरदारों में दिखे युवक का शव, इलाके में फेल सेंस, अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त

कई किरदारों में दिखे युवक का शव, इलाके में फेल सेंस, अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त

छत्तीसगढ

 

कोरबा. जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां स्कूल बैग और बोरे में कई किरदारों में शख्स की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्कूल बैग में पैर का हिस्सा कटा हुआ और बोरे में शरीर का आधा हिस्सा मिला है। घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस अवसर पर पहुँचती है।

 

यह मामला पाली थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी के गोपालपुर का है। युवक की लाश बांघपारा के बांध के पास मिली है। इसे देखने के बाद पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना दी। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीम के साथ प्रारंभिक घटना की जांच कर रहे हैं। अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

Back to top button
error: Content is protected !!