
- लोकेशन- बरही
जिला- कटनी
स्लग- एक पेढ़ माँ के नाम का संकल्प के साथ बरही थाना पुलिस ने किया वृक्षा रोपण परिसर में लगाए गए विभिन्न प्रकार के फलदार पेढ़
एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत मध्य प्रदेश शासन द्वारा की गई है, जिसके परिपालन में जिला कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में थाना बरही में वृक्षारोपण किया। जिसमें बरही थाना परिसर में आज फलदार, छायादार एवम औषधीय पौधों का रोपण किया गया । एवं पौधारोपण की फोटोग्राफ वायुदूत अंकुर एप पोर्टल पर पौधे के साथ अपलोड की गई। बरही थाना प्रभारी शैलेन्द्र यादव ने क्षेत्र वासियों से निवेदन किया कि है कि पर्यावरण एवं संवर्द्धन के लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का हिस्सा बने तथा वृक्ष लगाकर धरा को स्वच्छ , सुंदर एवं हरा भरा रखने में अपना अहम योगदान दे।
सम्पूर्ण अभियान सुश्री विजय श्री सूर्यवंशी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव, शासकीय महाविद्यालय बरही प्राचार्य आरके त्रिपाठी, उप निरीक्षक विनोद कांत सिंह ,सहायक उप निरीक्षक महेश प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक दिनेश गौतम, प्रधान आरक्षक अजय पाठक ,प्रधान आरक्षक सतीश हल्दकार ,प्रधान आरक्षक अनिल सिंह, एवं अन्य थाना स्टाफ अन्य थाना स्टाफ उपस्थित रहा एवं से पत्रकार बंधु एवं शहर के अन्य गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में यह एक पेड़ मां के नाम अभियान सम्पन्न हुआ।