
आधार लिंक न हुआ तो जुलाई बाद बंद हो जाएगी पेंशन
अंबेडकरनगर। शासन से विधवा पेंशन लेने वाली 31 हजार से अधिक महिलाओं की पेंशन इस बार फंस सकती है। इसके पीछे की बड़ी वजह उनका आधार बैंक खाते से लिंक न होना है। आधार लिंक कराने के लिए महिला लाभार्थियों के पास 20 दिन शेष हैं ।
इन दिनों जिले में 31,094 हजार महिलाएं विधवा पेंशन ले रही हैं । शासन ने विधवा पेंशन लेने वाली महिलाओं के लिए आधार को खाते से लिंक कराना आवश्यक कर दिया है। इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई है। ऐसे में लाभार्थी माह के अंत तक इस कार्य को पूरा करा लें। ऐसा न करने पर इसकी पूरी जिम्मेदारी लाभार्थी की होगी
दरअसल नियम के मुताबिक एक लाभार्थी एक ही पेंशन योजना का लाभ ले सकता है लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो विधवा पेंशन के साथ वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन का लाभ एक साथ ले रहे हैं । जिले में एक लाख 29 हजार 793 हजार लोगों को वृद्धावस्था पेंशन दी जा रही है, जबकि 32 हजार लोगों को विधवा पेंशन मिल रही है। आधार लिंक होने के बाद लाभार्थी को एक ही पेंशन का लाभ मिलेगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि आधार लिंक से सत्यापन न होने पर पेंशन रुक सकती है।