
निषाद पार्टी ने ठोका मझवां-कटेहरी सीटों पर दावा
लखनऊ। प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर प्रस्तावित उपचुनाव को लेकर निषाद पार्टी ने दो सीटों पर दावा ठोंक दिया है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि निषाद पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में मिर्जापुर की मझवां एवं अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर अपने सिंबल से चुनाव लड़ा था। उपचुनाव में निषाद पार्टी इन दोनों सीटों पर अपनी दावेदारी करेगी और प्रत्याशी उतारेगी।