
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्राचीन शिव मंदिर मठ प्रांगण में पौधारोपण
मक्सी एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत शनिवार को प्रभात आरती शिव मंदिर के भक्तो द्वारा मंदिर प्रगाण में बिलपत्र चमेली मोगरा एंव पीपल शमी के पौधे लागये गए जिसमे बिलपत्र का पौधा श्रीमती अंजू गोयल द्वारा लाया गया था इस अवसर पर हरिनारायण भावसार श्रीमती बसंती भावसार नरसिंग सैनी समाज से राधेश्याम देवड़ा पुजारी नितेश गिरी पुरषोत्तम भावसार केलाश चौधरी धूलजी लोधी ईश्वरसिंह लोधी फतेहसिंह देवड़ा आदि लोग मौजूद रहे सभी ने इन्हे पानी खाद इत्यादि समय समय देने की जबतक यहां वृक्ष ना बन जाए तबतक इसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी ली एंव लोगो को इस बारिश में कम से कम दो दो पेड़ लगाने की अपील भी की इस अवसर पर समस्त प्रभात आरती के लोग उपस्थित थे समाज सेवी राधेश्याम देवड़ा ने कहा की दिखावे का पौधा मत लगाओ फल प्रदान करने वाला पेड़ लगाओ साथियों केवल फॉर्मेलिटी नही आज लगाओ कल खत्म हो जाए जब मां के नाम से पोधा लगा रहे तो देखभाल भी वैसी ही होना चाहिए पोधा ऐसा लगाओ जो ऑक्सीजन से फल दे और छाए दे