
गुलशन साहू की रिपोर्ट
रायपुर – ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर एवं हिन्दुओं के सार्वभौम धर्मगुरु तथा हिन्दू राष्ट्र प्रणेता अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगदुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज परम्परागत रूप से श्री जगन्नाथ रथयात्रा के समय पुरी में उपस्थित रहते हैं। उनके द्वारा प्रथम पूजन के पश्चात रथयात्रा आगे प्रारंभ हुई। श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी ओड़िशा से अपनी आगामी राष्ट्रोत्कर्ष अभियान में शंकराचार्यजी सारनाथ एक्स्प्रेस से आज प्रातः रायपुर रेल्वे स्टेशन पहुँचे। यहां पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात वे सड़क मार्ग से सीधे श्री सुदर्शन संस्थानम् , रावांभाठा प्रस्थान किये , जहाँ 18 जुलाई तक उनका प्रवास निर्धारित है। यहां 15 जुलाई को सायं साढ़े पांच बजे दर्शन , संगोष्ठी आयोजित है वहीं 16 जुलाई को पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे से दर्शन , दीक्षा और संगोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित सनातनी भक्तवृन्दों को धर्म, अध्यात्म और राष्ट्र से संबंधित जिज्ञासाओ के संबंध में मार्गदर्शन सुलभ होगा। रायपुर में आयोजित सभी कार्यक्रमों की समाप्ति पश्चात महाराजश्री 18 जुलाई को सायं चार बजे रायपुर रेल्वे स्टेशन से पुरी एक्स्प्रेस द्वारा पुरी ओड़िशा प्रस्थान करेंगे। श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी में शंकराचार्यजी चातुर्मास्य समाप्ति तक निवासरत रहेगें , जहाँ पर प्रातः, सायं और रात्रि के विभिन्न सत्रों मेंं शंकराचार्यजी के श्रीमुख से शास्त्रोक्त ग्रंथों का अध्यापन वेदज्ञ संतों , शिष्यों को सुलभ होगा तथा उपस्थित भक्तजनों को दर्शन का सुअवसर भी प्राप्त होगा। चातुर्मास्य में राष्ट्रोत्कर्ष अभियान में विराम रहता है तत्पश्चात यह अभियान यात्रा सितम्बर माह से पुनः प्रारम्भ होना निर्धारित है। इसकी जानकारी श्री सुदर्शन संस्थानम पुरी शंकराचार्य आश्रम / मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी ।