*वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गय निर्देशानुसार, नगर पुलिस उपाधीक्षक-2 के द्वारा आज दिनांक 16.07.2024 को डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनिया बगीचा TOP का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डेल्हा थानाध्यक्ष, डेल्हा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।*
*तत्पश्चात नगर पुलिस उपाधीक्षक-2 के द्वारा डेल्हा थाना अंतर्गत कार्यशील किए गए TOP छोटकी नवादा पहुंचकर उक्त TOP से संबद्ध किए गए पुलिस पदाधिकारी एवं MERV कर्मी को जन सेवा से संबंधित उनके कर्तव्यों एवं अपराध नियंत्रण के बारे में ब्रीफ किया गया।*
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज