ढेबरुआ। मुहर्रम के जुलूस के दौरान बुधवार रात में जिले में एक और जगह विदेशी झंडा फहराए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जुलूस में शामिल डीजे गाड़ी पर एक युवक फलस्तीन का झंडा फहरा रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे उठा लिया। इस मामले में अभी कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। बुधवार को ही नौगढ़ के कृष्णानगर वार्ड में भी एक किशोर को फलस्तीन का झंडा लहराने पर पुलिस ने उठाया था।
मुहर्रम की दसवीं पर बुधवार को बढ़नी कस्बे में जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकली थी। जुलूस के बढ़नी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचते ही डीजे की गाड़ी पर एक युवक विदेशी झंडा लहराने लगा। किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। कुछ ही देर में वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक झंडा फहरा रहा है। उसके कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और झंडे व युवक को पुलिस गाड़ी से उतार कर थाने ले गई, लेकिन, तबतक किसी को इसकी भनक नहीं लगी।
इस मामले का जानकारी लोगों को वीडियो वायरल होने के बाद ही हुई। कई लोगों ने विदेशी झंडा फहराने के मामले में सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि झंडा फलस्तीन का है। इस संबंध में एसओ ढेबरुआ शशांक कुमार सिंह ने बताया कि झंडा लहराने वाले मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।