A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

बिहार के मधुबनी में छात्रा से है हैवानियत, शादी से इनकार पर रेप करके मार डाला, पुलिस ने कब्र खोदकर निकाली लाश।

बिहार /मधुबनी: बिहार से मधुबनी में बीए की एक छात्रा से हैवानियत की गयी । शादी के लिए राजी नहीं हुई तो पहले दुष्कर्म किया और फिर गले में फंदा डालकर मार डाला। घटना रहिका के सप्ता गांव की है। मौत के बाद छात्रा के शव को तालाब में फेंक दिया। मंगलवार दोपहर तालाब में शव देखे जाने के बाद सनसनी फैल गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि शव को बिना उनकी सहमति के गांव के कुछ लोगों ने दफना दिया। परिजन की सूचना पर रहिका थाना पुलिस गांव पहुंची और रात करीब 11 बजे गड्ढ़ा खोदकर दफनाए गए शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजन को सौंप दिया गया। छात्रा के गले में फंदा लगाकर हत्या की गई है।

आरके कॉलेज में बीए थर्ड पार्ट की छात्रा थी

मृतका मधुबनी आरके कॉलेज में बीए थर्ड पार्ट की छात्रा थी। उसकी मां एवं पिता सहित अन्य परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजन ने पुलिस को बताया कि आरोपित उनकी बेटी से जबरदस्ती शादी करना चाहता था। कुछ दिन पूर्व कमलेश यादव ने शादी नहीं करने पर बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी। परिजन के लिखित आवेदन में रहिका थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है।

घटना के संबंध में रहिका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मंगलवार रात 10 बजे के बाद पुलिस को मिली। मामले में तुरंत पुलिस गांव में पहुंची और कार्रवाई करते हुए देर रात शव को गड्ढे से निकाल कर बाहर कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों का आरोप है कि छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। परिजनों की शिकायत पर रहिका थाने में कमलेश यादव एवं स्थानीय वार्ड पार्षद पति मितन मुखिया पर एफआईआर दर्ज की गई है।

क्या कहते हैं वरीय पुलिस अधिकारी?

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दफनाए शव को बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जल्द से जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा। -राजीव कुमार, एसडीपीओ सदर मधुबनी।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!