A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेदेशराजस्थान

परिवार कल्याण जनजागरूकता प्रचार सामग्री का विमोचन

सीकर. चिकित्सा विभाग की ओर से 11 जुलाई से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत 24 जुलाई तक आमजन को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके तहत लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि चिकित्सा विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों के बारे में आमजन को जागरूक करने में एनजीओ व अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के तहत परिवार नियोजन के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं।

सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में एडीशनल सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ हर्षल चौधरी ने जनजागरूकता के लिए आईपास डवलपमेंट फाउंडेशन, विकल्प परियोजना द्वारा निर्मित परिवार कल्याण के अस्थाई साधनों की प्रचार प्रसार सामग्री का विमोचन किया। साथ ही उन्होंने पखवाड़े के तहत चिकित्सा संस्थानों पर परिवार कल्याण संसाधनों की उपलब्धता व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में उमेश शर्मा से फीडबैक लिया।

एडीशनल सीएमएचओ डॉ. हर्षल चौधरी ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को सीमित परिवार के फायदों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। प्रचार प्रसार सामग्री परिवार नियोजन के क्षेत्र में जागरूकता लाने का प्रथम साधन है। इस मौके पर रवि प्रकाश, माधवी सेवदा, अनीता, हिमांशु, अक्षय, उमेश शर्मा, आईपास डेवलपमेंट फाउंडेशन के राजेश सैन, कोऑर्डिनेटर दीपा गौतम, प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव पंकज शर्मा उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!