A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

भोलेनाथ की नगरी पंचमढ़ी में हुआ हादसा

नागद्वारी मेले में आते हैं लाखों की संख्या में श्रद्धालु

नर्मदापुरम जिले के पंचमढ़ी में प्रसिद्ध नागद्वारी मेला के शुरू होने से पहले ही बुधवार को बड़ी दुर्घटना हुई। मेले के लिए पीएचई कर्मचारियों को लेकर जा रही जिप्सी गाड़ी रोरीघाट के पहले लगभग 25-30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। घटना में जिप्सी में ड्राइवर और दो पीएचई के कर्मचारी सवार थे। जो घायल हो गए। वायरलेस पर मिली सूचना पर एसटीआर के सहायक संचालक संजीव शर्मा, रेंजर उमेश मारू, समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। और घायलों को निकाल पिपरिया अस्पताल भिजवाया। मेले से पहले जिप्सी खाई में गिरने की घटना से कोहराम मच गया ।जानकारी के मुताबिक नागद्वारी मेले की व्यवस्थाओं के लिए बुधवार को पीएचई के दो कर्मचारी जिप्सी से काजरी जा रहे थे। रोरीघाट के पहले सिद्ध बाबा मोड़ के पास अचानक जिप्सी स्लिप मार कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई दो कर्मचारी और जिप्सी चालक घायल हुए। पुलिस, एसटीआर, साड़ा के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पहले पचमढ़ी हॉस्पिटल भिजवाया। फिर पिपरिया भेजा गया।

महादेव का घर कहे जाने वाले पचमढ़ी में प्रसिद्ध नागद्वारी 10 दिवसीय मेला 1 अगस्त से शुरू होगा। मेले में महाराष्ट्र, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, बैतूल समेत प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लाखों श्रद्धालु आते है। जिलाप्रशासन, एसटीआर प्रबंधन मेले की तैयारी करता है। मेले में 16 किमी की पैदल यात्रा दुर्गम पहाड़ी रास्तें से होकर गुजरती है। दूसरे रास्ता जिप्सी के लिए रहता है। यह रास्ता भी दुर्गम संकरा है। जहां कई जगह पर खड़ी पहाड़ी पर जिप्सी चढ़ती-उतरती है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!