
जबलपुर से राहुल सेन की खास रिपोर्ट/ रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने कल सोमवार 29 जुलाई की दोपहर 1बजे 21 में से 7 जलद्वारों को औसतन 1.07 मीटर ऊंचाई तक खोला जाएगा और इनमें से 35 हजार 552 क्यूसेक (घनफुट प्रति सेकंड) पानी की निकासी की जाएगी। परियोजना प्रशासन ने अलर्ट जारी कर बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तक एवं घाटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।
कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बंद का जल स्तर आज रविवार 28 जुलाई को सुबह 9 बजे 418.15 मीटर हो गया है और बांध 62 प्रतिशत भर चुका है। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बांध में पानी की आवक को देखते हुए इसका जलस्तर सोमवार 29 जुलाई को दोपहर तक लगभग 419 मीटर तक पहुंचाने की संभावना है जो ऑपरेशन मैन्युल के अनुसार 31 जुलाई तक 418 मीटर के निर्धारित स्तर से ऊपर है।