
श्री देवनारायण भगवान जी के सवाई भोज मेला ग्राउंड आसींद भीलवाड़ा में आज श्री शिव शक्ति सेवा समिति खटीक समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में 46 जोड़ों के विवाह समारोह में पूर्व विधायक और मुख्यमंत्री सलाहकार श्री बाबूलाल जी नागर ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर वर पक्ष एवं वधू पक्ष को शुभकामनाएं प्रेषित की। समारोह में पूर्व मंत्री श्री रामलाल जाट, पूर्व सांसद डॉक्टर श्री मनोज राजोरिया जी, पूर्व सांसद श्री सुभाष बहडिया जी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व विधायक श्री धीरज गुर्जर जी, पूर्व विधायक श्री हंगामी लाल मेवाड़ा जी, पूर्व विधायक श्री वंशी लाल खटीक जी, पूर्व प्रधान श्री राजेश नागोरा जी, राष्ट्रीय खिलाड़ी एडवोकेट सीताराम जी खटीक, आसींद प्रधान आदि अनेक नेताओं ने संबोधित किया। शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष श्री छगनलाल सोलंकी, मुख्य संरक्षक श्री भैरू राम जी महाराज, श्री नेमीचंद सुयल, श्री लादू लाल पहाड़िया, श्री ताराचंद चंदेल, समाज के प्रमुख समाज सेवक श्री बंसी लाल जी पटेल, आदि कार्यकारिणी के सदस्यों ने समारोह पधारे हुए सभी अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।